दानिश खाॅन वैल्थ स्पिल्ट-साइट स्काॅलरशिप के लिये चयनित
अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के शोधार्थी दानिश खाॅन को प्रतिष्ठित काॅमन वैल्थ स्पिल्ट-साइट स्काॅलरशिप के लिये चयनित किया गया है। दानिश खाॅन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. मोहम्मद जैन खाॅन के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। उल्लेखनीय हैं कि काॅमन वैल्थ स्काॅलरशिप एवं फैलोशिप प्लान की गणना अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक छात्रवृत्तियों में होती है। काॅमन वैल्थ स्पिल्ट-साइट स्काॅलरशिप, साइंस एवं