राज्य प्रवेश परीक्षा में 31032 अभ्यर्थियों इंजीनियरिंग सीटें मिली
लखनऊ । डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित हुई राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) की काउंसिलिंग में पहले राउंड में 31032 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं। पहले राउंड की काउंसिलिंग में 40546 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन व डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन करवाया था और 38471 अभ्यर्थियों ने अपनी मनपसंद सीटों की च्वाइस भरी थी। फिलहाल एसईई में कुल 144754