मोहब्बत की ‘समझौता’ बनी आतंकियों की ‘एक्सप्रैस’
(जी.एन.एस) ता.04 अमृतसर भारत-पाक के बीच दोस्ती की पटरियों पर दौडऩे वाली ‘समझौता एक्सप्रैस’ का 3 जुलाई से गहरा नाता है। भारत-पाक के बीच 3 जुलाई 1972 को ‘शिमला समझौता’ के तहत यह ट्रेन दोनों देशों के बीच ‘प्यार’ व ‘व्यापार’ बढ़ाने एवं रिश्तों को मजबूत करने के लिए चलाने पस सहमति बनी थी। समझौता एक्सप्रैस जहां देश की सबसे वी.आई.पी. ट्रेन का गौरव प्राप्त है। इस ट्रेन की सिक्योरिटी