7 दिन के पुलिस रिमांड पर दिलावर इंसा, पुलिस पूछेगी हनीप्रीत का पता
(जी.एन.एस) ता 15 पंचकूला साध्वियों से रेप केस में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के करीबी दिलावर इंसा को आज पंचकूला की सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दिलावर इंसा को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस दिलावर से डेरा मामले में पूछताछ करेगी। रिमांड के दौरान पुलिस दिलावर से हनीप्रीत इंसा और आदित्य इंसा की लोकेशन को लेकर भी