गुड़िया मामले को पूरा हुआ एक साल, SFI ने मनाया Black Day
(जी.एन.एस) ता.04 हमीरपुर 4 जुलाई को प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई में हुई गुड़िया वारदात को आज पूरा एक साल होने को आया है लेकिन गुड़िया को आज तक कोई न्याय नहीं मिल पाया है। इस संदर्भ में 4 जुलाई को प्रदेश भर में ब्लैक डे के रूप में मनाया गया व गुड़िया केस में हो रही देरी पर सवाल उठाए गए। इसी कड़ी में हमीरपुर के अणु कालेज