फूड पार्क बन गया मुसीबत, बदूब-बीमारी से लोग परेशान
(जी.एन.एस) ता.04 टाहलीवाल बाथू के वार्ड नंबर-6, लंबी बड़ी के बाशिंदों के पशु फ़ूड पार्क से निकलने वाले दूषित पानी के कारण बीमार होने के कारण लोगों मे भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय वाशिंदों का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले ही फूड पार्क ने उत्पादन करना शुरू किया है। उद्योग द्बारा गंदे पानी की उचित निकासी ना होने के कारण दूषित पानी लंबी बड़ी के साथ सटी खड्ड