बारिश का कहर, टूट गया पल्लियां-डठवाड़ा सड़क पर बना कॉजवे
(जी.एन.एस) ता.04 बडूही उपमंडल बंगाणा के अन्तर्गत पल्लियां-डठवाडा सड़क पर बना काजवे भारी बरसात में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त इस काजवे पर से रोजाना सैंकड़ों वाहन गुजरते है जोकि कभी भी हादसे के शिकार हो सकते हैं वहीं इसके टूटने से गांव की आबादी का ऊना जिला मुख्यालय से भी सम्पर्क कट जाएगा। कॉजवे के साथ किया गया प्रोटेक्शन वर्क पानी के वहाब