खुले में बर्बाद हो रही करोड़ों की लकड़ी, विभाग के बड़े-बड़े दावे हो रहे खोखले साबित
(जी.एन.एस) ता.04 कुल्लू वन विभाग वनों से निकलने वाली बेशकीमती लकड़ी को बचाने के लिए बड़े-बड़े दावे करता है लेकिन ये दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। वन विभाग के डिपुओं में भी वनों से लाई गई लकड़ी सुरक्षित नहीं है। ऐसा जिला की तमाम वन रेंज में देखने को मिल रहा है। वन काटुओं से पकड़ी गई देवदार व अन्य बेशकीमती लकड़ी को जब वन रेंज में स्टोर किया