अरे वाह! अब कचरे से बनेगा पानी, बिजली और ईंधन, जर्मनी की कंपनी ऊना में लगाएगी प्लांट
(जी.एन.एस) ता.04 ऊना ऊनावासियों को जल्द कूड़े-कचरे की समस्या से तो निजात मिलने ही वाली है लेकिन बड़ी बात यह है कि इस कूड़े-कचरे से बिजली, पानी और ईधन बनाया जाएगा। कचरे का दोहन कर बिजली, पानी और ईंधन बनाने का काम जर्मनी की AG DAUTERS कंपनी द्वारा किया जाएगा। कंपनी विदेशी निवेश के जरिए ऊना में 160 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करेगी। इस प्लांट के लिए