मधुलिका वाजपेई ने सम्भाला खण्ड शिक्षाधिकारी सुमेर पुर का पदभार
सुमेरपुर,उन्नाव ।लखनऊ से जनपद उन्नाव स्थानान्तरित होकर आई नवागत बीईओ मधुलिका वाजपेई को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा ने विकास खण्ड सुमेर पुर का खण्ड शिक्षाधिकारी बनाया।पिछले दिनो मधुलिका वाजपेई ने खण्ड शिक्षाधिकारी का पदभार ग्रहण करते हुए अपने अधिनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए दिशा निर्देश दिए।उन्होने कहा कि सभी शिक्षक शासन के मशांनुरूप कार्य करें।शिक्षक गावं में जाकर अभिवावको को जागरूक कर उनके बच्चो को