ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने से किसी का लाभ नहीं : रूहानी
(जी.एन.एस) ता. 05 वियना ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी का कहना है कि परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने से किसी को भी लाभ नहीं होगा। अमेरिका के बाहर निकलने से न ही वाशिंगटन को और न ही किसी अन्य देश को लाभ होगा। यदि समझौते से जुड़े अन्य देश समझौते का सम्मान करें तो ईरान इस पर कायम रहेगा और सहयोग जारी रखेगा। रूहानी यूरोपीय देशों के दौरे