विंबलडन : सेरेना ने टोमोवा को 6-1, 6-4 से हराया
(जी.एन.एस) ता. 05 लंदन अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन के तीसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं वल्र्ड नंबर-2 डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी उलटफेर की शिकार होकर बाहर हो गई हैं। वोज्यिानाकी को रूस की एकातेरिना माकारोवा ने मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। सेरेना ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में बुल्गारिया की विक्टोरिया टोमोवा को 6-1, 6-4