दस साल से बारिश की बूंदे सहेज रहे हैं यह भूवैज्ञानिक
(जी.एन.एस) ता.05 देहरादून जल ही जीवन है इसे अगर आज नहीं बचाया तो कल ‘जीवन’ संकट में होगा। अगर हम आज नहीं जागे तो भविष्य की पीढ़ी को इससे जूझना होगा। भविष्य में ऐसी गंभीर स्थिति न बने इसके लिए दून निवासी ओएनजीसी के भू वैज्ञानिक 59 वर्षीय अनिल नेगी दस वर्षों जल संचय की मुहिम चला रहे हैं। जल की बूंद-बूंद सहेजने के संकल्प को लेकर वह लोगों को