20 किमी वाक रेस में एथलीट मनीष रावत का एशियन गेम्स में चयन
(जी.एन.एस) ता.05 देहरादून उत्तराखंड के ओलंपियन एथलीट मनीष सिंह रावत का चयन 18वे एशियन गेम्स में 20 किमी वाक रेस के लिए हुआ है।18 अगस्त से दो सितंबर तक इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले 18वे एशियन गेम्स में उत्तराखंड से प्रतिभाग करने वाले मनीष सिंह रावत एकमात्र खिलाड़ी है। एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी सूची में उत्तराखंड के मनीष रावत का नाम 20 किमी वाक रेस