आपदा की स्थिति में उत्तराखंड को हेली सर्विस मुहैया कराएगी केंद्र सरकार
(जी.एन.एस) ता.05 देहरादून दैवीय और मानवजनित आपदा के प्रति संवेदनशील उत्तराखंड में आपात परिस्थितियों फंसे लोगों, केदारनाथ व तीर्थ धामों में गंभीर दिल की बीमारी से पीड़ितों व दुर्घटना में घायलों को अब राहत मिलेगी। उन्हें अस्पताल तक भेजने और जरूरत पड़ने पर डॉक्टरों को दूरदराज तक पहुंचाने में हेली सर्विसेज का इस्तेमाल होगा। खास बात ये है कि ये हेली सर्विसेज केंद्र सरकार मुहैया कराएगी। राज्य सरकार को इसके