JIOPHONE MONSOON हंगामा ऑफर, गीगा टीवी सेट टॉप बॉक्स का भी ऐलान
(जी.एन.एस) ता.05 नई दिल्ली मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की आज सालाना आम बैठक (एजीएम) हो रही है। इस बैठक में रिलायंस जियो समेत कई अहम घोषणाएं की जा रही है। यह बैठक मुंबई स्थिति बिड़ला मातोश्री सभागार में हो रही है। जियो फोन में ये होंगे बदलाव- तीन बड़े बदलाव नए ऐप्स का सपोर्ट। YouTube, Facebook और WhatsApp अब जियो फोन पर होगा उपलब्ध।