सुशील मोदी का ट्वीट- अहंकार के टकराव में डूबा राजद अपने विसर्जन की ओर बढ़ रहा
(जी.एन.एस) ता.05 पटना उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जिस दल के स्थापना दिवस पर उसके सजायाफ्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जमानत लेकर गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे हों, विरासत के वारिसों में जंग छिड़ी हो, परिवार की नई नवेली बहू की पालकी राजनीति में लाई जा रही हो और सीनियर नेता भीष्म पितामह की तरह मर्यादाओं का चीरहरण देखने को विवश कर दिए गए हों उस दल से