Home अन्य राज्य बदलते दौर में सोशल मीडिया की अहमियत का अंदाजा नेताओं को भी...

बदलते दौर में सोशल मीडिया की अहमियत का अंदाजा नेताओं को भी है। यही वजह है कि जब गोवा के एक 25 वर्षीय युवा सरपंच ने विधायकों को किसानों की समस्या समझने के लिए खेतों तक आने का फेसबुक चैलेंज दिया, तो वे इसे नजरअंदाज नहीं कर सके। हम फिट तो इंडिया फिट चैलेंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वर्कआउट के विडियो शेयर करते नजर आए थे। Honor 7C with 13MP + 2MP Dual Rear Camera at Best price Ad: Gadgets Now His heart surgery is getting delayed & he needs your help. Ad: Ketto Recommended By Colombia टॉप कॉमेंट Good Idea. Politicians should know how farmers of India do their job. Nadeem सभी कॉमेंट्स देखैंकॉमेंट लिखें अब गोवा के एक्वेम-बैक्सो ग्राम पंचायत के सरपंच सिद्धेश भगत ने खेती के बारे में राजनेताओं को जागरूक करने की मुहिम छेड़ी है। उनकी ‘कृषि चुनौती’ को तमाम दलों के विधायकों ने स्वीकार किया है। ये नेता किसानों के धान के खेतों में जाकर हल चलाने और पौधे रोपने में जुट गए हैं। सबसे पहले कांग्रेस विधायक ने पूरा किया चैलेंज मॉनसून के आने के बाद अब गोवा में धान के खेतों में लगातार नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। राजस्व मंत्री रोहन खौंते और कांग्रेस विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लॉरेन्को ने युवा सरपंच की चुनौती को स्वीकर करते हुए चैलेंज को पूरा किया। धान के खेतों में सबसे पहले विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लॉरेन्को पहुंचे। इसके साथ ही कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने भी खेतों का रुख किया। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि इसके पीछे उनका उद्देश्य गोवा के युवाओं को मकैनाइज्ड फार्मिंग (यांत्रिक खेती) के लिए प्रोत्साहित करना है। यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज किया स्वीकार फेसबुक पर सिद्धेश के फार्मिंग चैलेंज को राजनेता नजरअंदाज नहीं कर सके। 27 जून को सिद्धेश भगत ने दिया चैलेंज 27 जून को सिद्धेश भगत ने फेसबुक पर लिखा कि किसानों की मुश्किलों को एयर कंडिशंड दफ्तरों में बैठन के बजाए केवल खेतों तक जाकर ही समझा जा सकता है। भगत ने फेसबुक पर लिखा, ‘मैंने किसानों से जुड़े हुए कुछ मुद्दों को उठाया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वे मुद्दे कृषि मंत्री की टेबल पर रखे जाएंगे। मुझे भरोसा है कि वह इन समस्याओं को सुलझा लेंगे’ यह भी पढ़ें: खरीफ की फसल के लिए एमएसपी वृद्धि पर मोदी कैबिनेट की मुहर भगत चाहते हैं कि सरकार कृषि को बढ़ावा दे। उन्होंने कांग्रेस विधायक लॉरेन्को को कृषि चैलेंज स्वीकार करने और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करने को कहा। सिद्धेश ने चैलेंज देते हुए कहा, ‘एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम हरित क्रांति ला सकते हैं। मैं सभी विधायकों, मंत्रियों और दूसरे अधिकारियों से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में खेतों पर जाने की गुजारिश करता हूं।’

95
0
(जी.एन.एस) ता. 05 मड़गांव बदलते दौर में सोशल मीडिया की अहमियत का अंदाजा नेताओं को भी है। यही वजह है कि जब गोवा के एक 25 वर्षीय युवा सरपंच ने विधायकों को किसानों की समस्या समझने के लिए खेतों तक आने का फेसबुक चैलेंज दिया, तो वे इसे नजरअंदाज नहीं कर सके। हम फिट तो इंडिया फिट चैलेंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field