बच्चे मांगकर पेट भरने को मजबूर तो मां-बाप जीते हैं नारकीय जीवन
(जी.एन.एस) ता.05 धर्मशाला बच्चे मांग कर पेट भरने को मजबूर तो माता-पिता नारकीय जीवन जीने पर विवश हैं। 4 साल के बच्चे ने जब अपनों से ही खाना मांगा तो उसे ऐसी मार मिली की कई जख्म उसके शरीर पर हो गए। हम बात कर रहे हैं उपमंडल अम्ब के तहत गांव गुरेट के वार्ड नंबर 9 की जहां बच्चे द्वारा जब अपनी ही तायी से रोटी मांगी गई तो