थाईलैंड : गुफा में फंसे 13 फुटबॉलरों को निकालने के प्रयास में एक कमांडो की मौत
(जी.एन.एस) ता. 06 बैंकॉक थाईलैंड के चिआंग राय प्रांत के थाम लुआंग गुफा में फंसे फुटबॉल खिलाड़ियों को बचाने के दौरान नेवी सील के एक कमांडो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गुफा में फंसे 12 खिलाड़ियों और एक कोच को बचाने का प्रयास अभी भी जारी है। थाईलैंड के एक अधिकारी ने कहा है कि बचाव दल के सदस्यों को काफी परेशानियों का सामना करना