भारत-6 इंजन का पहला प्रमाण पत्र हुआ जारी!
नई दिल्ली। आईसीएटी ने मेसर्स वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड के लिए भारी-भरकम इंजन मॉडल हेतु प्रथम भारत-6 (बीएस-6) प्रमाणन का कार्य पूरा कर लिया है। आईसीएटी भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एक प्रमुख परीक्षण एजेंसी है। यह केन्द्रीय मोटर वाहन नियमों (सीएमवीआर) के तहत भारत में एक मान्यता प्राप्त ‘टाइप अप्रूवल एंड होमोलोगेशन’ एजेंसी के रूप में है। आईसीएटी ऑटोमोटिव उद्योग के एक व्यापक प्रौद्योगिकी साझेदार के रूप में उभर