मेवात का आमिर बना ‘अमीर’, बैंक ने खाते से किया अरबों का लेन देन!
(जी.एन.एस) ता.06 नूंह पुन्हाना के गांव तेड़ के युवक के मोबाइल पर उसके खाते में 2 अरब रुपए डेबिट होने का मैसेज आया, तो युवक के होश उड़ गए। युवक ने बैंक जाकर पूछताछ की तो पाया कि बैंक में खाता लॉक था। ऐसे में 2 अरब रुपए का मैसेज युवक के लिए सिरदर्द बन गया। गांव तेड़ निवासी युवक आमिर ने वर्ष 2015 में कालेज छात्रवृत्ति के लिए एस.बी.आई.