ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकल सकता है: हसन रूहानी
(जी.एन.एस) ता. 06 तेहरान ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने परमाणु समझौते से बाहर निकलने की बात कही है। रूहानी ने कहा कि परमाणु समझौते में ईरान के हितों का ध्यान नहीं रखा गया तो वह इस करार से बाहर निकल जाएंगे। बता दें कि ये बातें ईरान के राष्ट्रपति ने ऑस्ट्रिया की राजधानी में बैठक के दौरान कहीं। रूहानी ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के (आईएईए)के महानिदेशक युकिया अमानो