कर्मचारियों को राहत, सरकार ने की ऋणों की राशि में बढ़ौतरी
(जी.एन.एस) ता.06 चंडीगढ़ हरियाणा सरकार ने 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर अपने कर्मचारियों के लिए भवन निर्माण ऋण (एच.बी.ए.), विवाह ऋण, वाहन ऋण और कम्प्यूटर ऋण जैसे विभिन्न प्रकार के ऋणों की राशि में भारी बढ़ौतरी की है।वित्तमंत्री कै.अभिमन्यु ने बताया कि अब कर्मचारी मकान के निर्माण या सरकारी एजेंसी या किसी अन्य पंजीकृत सोसायटी या निजी स्रोत के माध्यम से आबंटित या निर्मित मकान की