महिला टीचर ने छात्रा से बालों में लगवाया तेल, बनवाई चोटी
(जी.एन.एस) ता.06 हैदराबाद स्कूलों में टीचर पढ़ाई के अलावा बच्चों से अपने काम भी करवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तेलंगाना के एक स्कूल से है जहां एक महिला टीचर ने एक छात्रा से बालों में तेल लगवाया और चोटी बनवाई। इस घटना का विडियो भी सामने आया है। मामला जांगौन जिले के नरमट्टा गांव स्थित मॉडल सरकारी स्कूल का है। विडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग