परमाणु समझौता: सदस्य देशों के साथ मंत्रिस्तरीय बैठक रचनात्मक – जावेद
(जी.एन.एस) ता.07 हरान अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते पर सदस्यों देशें में मची खींचतान के बीच ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने कहा कि इसे लेकर सदस्य देशों के साथ मंत्रिस्तरीय बैठक रचनात्मक रही। जावेद जरीफ ने कहा कि उनका विश्वास है कि इस समझौते को बनाए रखने में सदस्य देशों की राजनीतिक इच्छा है। ईरान परमाणु समझौते यानी संयुक्त समग्र कार्ययोजना (जेसीपीओए) को लेकर वियना में मंत्रिस्तरीय बैठक हुई थी।