बीमारी से तंग इण्टर कालेज के लिपिक ने गोली मारकर की आत्महत्या
सुसाइड नोट बरामद, आत्महत्या का कारण बीमारी दर्शाया फैजाबाद । कद्दावर नेता स्व. मित्रसेन यादव के भांजे 48 वर्षीय महेन्द्र प्रताप यादव ने बीमारी से तंग आकर उसरू कृष्णानगर स्थित अपने आवास पर लाइसेंसी दो नली बंदूक से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। मृतक आत्महत्या के पूर्व सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें कारण बीमारी दर्शाया गया है। उसरू कृष्णा नगर में मकान बनवाकर 48 वर्षीय महेन्द्र प्रताप