बीटीसी व शिक्षामित्रों को नहीं सुहा रहा बीएड धारकों को शिक्षक बनने का मौका देना
रुदौली-फैजाबाद। प्राथमिक स्कूलों में बीएड धारकों को शिक्षक बनने का मौका देना बी.टी.सी और शिक्षामित्रों को नही सुहा रहा है।दोनों संगठनों ने बीएड धारकों के खिलाफ तीखी प्रक्रिया दी है। राष्टीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी एनसीटीइ के आदेश को शिक्षामित्र शीर्ष कोर्ट की अवमानना बता रहे है।बीटीसी संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने इस आदेश को हाइकोर्ट में जल्द चुनौती देने का एलान किया है। एनसीटीई ने पिछले महीने 2010 केआदेश में