स्वाट टीम की फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली
(जी.एन.एस.) ता. 8 कानपुर। वाहन चेकिंग के दौरान देर रात नवाबगंज पुलिस व स्वाट टीम की सीपीसी माल गोदाम के शातिर हिस्ट्रीशीटर रिजवान अंत्ता व उसके साथी रंजीत गौतम से मुठभेड़ हो गई। गंगाबैराज से इस्कॉन मंदिर के बीच पुलिस फोर्स ने घेरा तो शातिरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में रंजीत के पैर में गोली लगी जबकि रिजवान अंधेरे का फायदा उठा खेतों में फरार हो गया।