बदमाशों ने परचून व्यापारी को मारी गोलियां
(जी.एन.एस.) ता. 8 कानपुर। महाराजपुर में ड्योढ़ीघाट रोड पर खुजऊपुर गांव के पास बदमाशों ने सरेशाम फतेहपुर के परचून व्यापारी को ओवरटेक कर रोका और रुकते ही छह गोलियां मार दीं। पेट व पैर में गोली लगने से व्यापारी लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। व्यापारी की भयभीत पत्नी के चेन व बाले देते ही बदमाश भाग निकले। पुलिस ने घायल को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया। रुकते ही गोली