एक व्यक्ति एक वृक्ष योजना का डीएम ने किया शुभारम्भ, एक साथ रोपित हुए तीन सौ पौधे
एक वृक्ष दस पुत्रों के बराबर है, इसलिए पुत्र मानकर वृक्षों की सेवा करें-डीएम गोण्डा । एक वृक्ष दस पुत्रों के बराबर होता है। इसलिए पृथ्वी को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और वृक्षों कोे पुत्र मानकर पुत्रों की भांति ही उनकी सेवा करें जिससे आने वाले समय में प्राकृतिक असंतुलन और जल की महासमस्या से बचा सके। यह बातें जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने विकासखण्ड परसपुर