अब नेताओं के घुटनों को हाथ लगाना भी पड़ेगा महंगा,ASI सस्पैंड
(जी.एन.एस) ता.09 अमृतसर नेताओं की चम्मचागिरी करना अब पुलिस अधिकारियों को मंहगा पड़ेगा। ऐसा ही कुछ करने के चलते एक पुलिस अधिकारी को सस्पैंड कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अमृतसर बार्डर रेंज पुलिस के अर्न्तगत आते बटाला पुलिस के ए.एस.आई. पलविंद्र सिंह को कैबिनेट तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा के घुटनों को हाथ लगाने के कारण संस्पैंड कर दिया गया। उस समय ए.एस.आई. वर्दी में था। वर्दी का सम्मान ने