प्रवासी भारतीयों ने इकट्ठा किया 34 लाख 90 हजार का फंड, भारत भेजा जाएगा शरत का शव
(जी.एन.एस) ता.09 हैदराबाद यूएस के कैंजस में भारतीय इंजिनियर शरत कोपू की मौत के बाद से भारतीय समुदाय गुस्से में है। शरत का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द घर भिजवाने के लिए यूएस के प्रवासी भारतीयों ने करीब 34 लाख 90 हजार की राशि क्राउंड फंडिंग के जरिए इकट्ठा की है। बता दें कि कैंजस में अज्ञात हमलावर ने एक रेस्ट्रॉन्ट के भीतर गोली मारकर शरत कोपू की हत्या कर