पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के लिये आवेदन सोलह जुलाई तक
अमेठी। शासन के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी एन0पी0 मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से संचालित प0 दीनदयाल उपाघ्याय स्वरोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना व धोबी समाज के व्यक्तियों के लिए संचालित लाण्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना में गरीबी रेखा के नीचे, जिनकी ग्रामीण क्षे़त्र में वार्षिक आय रू0 46080 तथा नगरीय क्षेत्र में आय रू0 56460 से अधिक