दून में भूजल का रिचार्ज कम, गिरावट अधिक
(जी.एन.एस) ता.10 देहरादून केंद्रीय भूजल बोर्ड के ताजा आंकड़े भूजल की उल्टी गिनती शुरू होने की कहानी बयां कर रहे हैं। वर्ष 2006 से 2015-16 के बीच किए गए अध्ययन में पता चला है कि भूजल रिचार्ज होने की दर कम है, जबकि भूजल के रसातल में जाने की दर कहीं अधिक है। दून में मई, अगस्त, नवंबर और जनवरी में भूजल में अधिकतम रिचार्ज 10.16 मीटर का रहा। जबकि,