आइआइटी की तकनीक बदलेगी भविष्य का क्रिकेट, गेंदबाजों को मिलेगी मदद
(जी.एन.एस.) ता. 10 कानपुर। मौजूदा दौर में चौके छक्के की बारिश से नहा रहे क्रिकेट की केमिस्ट्री, भारतीय प्राद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) की ‘फिजिक्स’ से बदल सकती है। इस नई केमिस्ट्री में गेंदबाज ज्यादा घातक होंगे। उन्हें खेलना सबके बस की बात नहीं होगी। आइआइटी की यह फिजिक्स गेंद की स्विंग से संबंधित है। एयरोस्पेस विभाग के प्रोफेसर और उनके साथ दो छात्रों ने बॉल की स्विंग के कारण पर अध्ययन