अब Starbucks बंद करेगा प्लास्टिक के स्ट्रॉ
(जी.एन.एस) ता.10 नई दिल्ली पर्यावरण को साफ रखने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी कंपनी स्टारबक्स ने एेलान किया है कि वह 2020 तक वैश्विक स्तर पर अपने 28 हजार स्टोर्स से प्लास्टिक के स्ट्रॉ को खत्म कर देगा। स्टारबक्स के ग्राहकों ने भी प्लास्टिक स्ट्रॉ के इस्तेमाल का विरोध किया था जिस कारण कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा। स्टारबक्स के उपाध्यक्ष कॉलीन चैपलैन ने अपने बयान में