गैस वितरण बिजनेस में उतरेगा RIL-BP का संयुक्त उद्यम, 15 शहरों के लिए लगाई बोली
(जी.एन.एस) ता.10 नई दिल्ली रिलायंस-बीपी के संयुक्त उद्यम ने 15 शहरों में गैस के खुदरा वितरण कारोबार के लिए बोली लगाई है। वहीं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने 13 शहरों में गैस वितरण के लिए बोली जमा कराई है। शहर गैस के खुदरा करोबार के लाइसेंस के लिए अब तक की सबसे बड़ी निविदा के तहत 22 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के 174 जिलों में सीएनजी और पाइप के