‘सैशन जज’ के अंतिम संस्कार में छावनी बना बड़ागांव
(जी.एन.एस) ता.11 नारायणगढ़ 9 जुलाई को कातिलाने हमले में मारे गए जे.बी.टी. अध्यापक सैशन जज की मौत से जहां पूरा नारायणगढ़ स्तब्ध एवं खौफ के साए में है, वहीं, आज सुबह हुए सैशन जज के अंतिम संस्कार में पूरा बड़ागांव पुलिस छावनी में तबदील होता नजर आया। अंतिम संस्कार में तमाम प्रशासन, नारायणगढ़ एवं आसपास के हजारों लोग एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं एक व्यक्ति द्वारा