इंदौरा में तूफान-बारिश का कहर, बरसाती पानी की चपेट में आई गऊशाला
(जी.एन.एस) ता.11 इंदौरा भारी बारिश के चलते इंदौरा के तहत गांव चनौर में विशाल महाजन की गऊशाला भवन बरसाती पानी की चपेट में आ जाने से उसके 4 कमरे ढह गए, जिस कारण लाखों की क्षति हुई बताई जा रही है। वहीं इंदौरा में तेज आंधी तूफान व बारिश से आम की फसल को नुक्सान हुआ है, जिससे कई बागवानों की कमर टूट गई है। इसके साथ ही इंदौरा डाह