चंद्रबाबू सरकार ने शुरू कीं ‘अन्ना कैंटीन’
(जी.एन.एस) ता.11 विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को तमिलनाडु की ‘अम्मा कैंटीन’ की तर्ज पर प्रदेश में अब ‘अन्ना कैंटीन’ की शुरुआत की है। यहां आम लोगों को सिर्फ 5 रुपए में नाश्ता और खाना दिया जाएगा। नाश्ते के मेन्यू में 3 इडली या 3 पूड़ी या उपमा होगा। तो वहीं खाने में चावल, सांभर/दाल, अचार, करी और दही रहेगा। राज्य सरकार प्रदेशभर के 110