विश्वविद्यालय प्रकरण में कूदे पूर्व छात्र नेता, दिया तीन सप्ताह का अल्टीमेटल
विश्वविद्यालय में सुधार के लिए दिया ‘फाइव प्वाइंट फार्मूला लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे विवाद ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया है। छात्रसंघ के कई पूर्व पदाधिकारी खुलकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ खड़े हो गए हैं। उन्होंने परिसर में शिक्षकों के साथ बीते दिनों हुई मारपीट की घटना की निंदा की। साथ ही, विश्वविद्यालय प्रशासन को खराब होने हालातों पर मंथन के साथ सुधार करने की मांग उठाई।