हवा को जहरीला बना रही है एसटीपी से निकलने वाली मीथेन
(जी.एन.एस.) ता. 11 कानपुर। गंगा स्वच्छता के अभियान ने जबसे जोर पकड़ा है, तबसे जिम्मेदार अधिकारी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के संचालन के प्रति भी गंभीर हैं। मगर, शायद निगरानी आंखें मूंदकर की जा रही है। वाजिदपुर एसटीपी पर पिछले छह माह से होल्डर और बर्नर खराब हैं। स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मीथेन गैस हवा में घुल रही है। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में शोधन के लिए आने वाला सीवेज दूसरे