जिलाधिकारी ने ली गौ संरक्षण समिति की बैठक
(जी.एन.एस.) ता. 12 कानपुर। जनपद की गौशालाओं का आन लाइन पंजीयन ahgoshalareg.up.gov.in में कराया जाये।प्रदेश में 418 गौशालाओ का पंजीकरण है जिसमे जनपद कानपुर नगर की 13 गौशालाओ का पंजीयन है। जनपन कानपुर नगर ने 120 लाख रुपये से गौ सेवा केंद्र स्थापित किया जायेगा। गौ मूत्र, गोबर से बनी दवाओं व अन्य उत्पादों का सर्टीफिकेशन कर प्रचार किया जाये। गौशालाओ में बनने वाले उत्पादों की ब्रान्डिंग, मार्केटिंग कर उनके