मीटर ट्रांसफर न करने पर फोरम ने दिया बिजली विभाग को झटका
(जी.एन.एस) ता.12 नई दिल्ली अगर उपभोक्ता सजग रहे और न्याय के लिए डटा रहे तो उसे इंसाफ जरूर मिलता है। जिला उपभोक्ता फोरम ने अपने एक फैसले में बिजली विभाग को ही झटका दे दिया है। फोरम ने उपभोक्ता का मीटर ट्रांसफर न करने पर बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को हर्जाना देने का आदेश दिया। बिजली विभाग के रवैये से परेशान श्यामगंज रोड निवासी अविनाश चौरसिया को लगातार संघर्ष