मां-बेटी के आंसुओं से पिघला कानून, बच्ची को मिली ममता की छांव
(जी.एन.एस) ता.13 रांची निर्मल हृदय में जन्मी जिस बच्ची को एक दिन पूर्व कानून का हवाला देकर पालक माता-पिता से लेकर करुणा बाल आश्रम में भेजा गया था, उसे दूसरे ही दिन उसके पालक माता-पिता को सौंप दिया गया। ममता के सामने कानून को पीछे हटने पर विवश होना पड़ा। एक-दूसरे से बिछड़कर मां-बच्ची लगातार रोए जा रही थीं। ऐसे में बाल कल्याण समिति को भी अपना निर्णय बदलना पड़ा