बेंगलुरु में युवक ने बनाई 13 फुट की ‘चॉपर बाइक
(जी.एन.एस) ता. 13 बेंगलुरु बाइक से फर्राटे भरना किसे अच्छा नहीं लगता, लेकिन कैसा हो अगर आपको सड़क पर 13 फुट लंबी मोटरसाइकल दौड़ती नजर आए? यकीन हो न हो, बेंगलुरु की सड़कों पर जल्द ही ऐसी बाइक बनाने वाले जाकिर नजर आ सकते हैं। 29 साल के जाकिर खान ने अपने लिए 13 फीट लंबी बाइक बनाई है। जाकिर खान अपनी बाइक को दुनिया की सबसे लंबी मोटरबाइक बता