मे की ब्रेग्जिट योजना US व्यापार समझौते को ‘खत्म’ कर सकती है: ट्रंप
(जी.एन.एस) ता. 13 लंदन अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि ब्रेग्जिट के लिए ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीजा मे की योजना मुक्त व्यापार समझौते की संभावनाओं को संभवत: खत्म कर देगी। ट्रंप ने द सन को दिए इंटरव्यू में कहा, अगर वे ऐसा कोई समझौता करते हैं तो हम ब्रिटेन के बजाए यूरोपीय संघ से डील करेंगे और इस प्रकार से यह यमझौते को खत्म कर देगा। ट्रंप