स्टील फैब्रिकेटिड वाटर टैंक की तरफ बढ़ने लगे हिमाचल के कदम
(जी.एन.एस) ता.13 मंडी हिमाचल प्रदेश में सरकारी कार्यों की रफ्तार किसी से छुपी नहीं है। आई.पी.एच. विभाग की स्कीमों को बनते-बनते वर्षों बीत जाते हैं। खासतौर पर पानी के बड़े-बड़े टैंक बनाने में ही वर्षों का समय लग जाता है, ऐसे में अब आई.पी.एच. विभाग स्टील फैब्रिकेटिड वाटर टैंकों के निर्माण पर विचार करने लगा है। ट्रायल बेस पर सी.एम. के गृहक्षेत्र सराज के शैटाधार में पहला स्टील फैब्रिकेटिड वाटर