खलग स्कूल के छात्रों ने किया लोहाली गांव का दौरा, पॉलीहाऊस में सीखे आधुनिक खेती के गुर
(जी.एन.एस) ता.13 शिमला राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलग के विद्यार्थियों ने खेती करने के गुर सीखे। स्कूल के वोकेश्नल विषय की शिक्षिका ज्योति ने एग्रीकल्चर विषय पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को फील्ड विजिट के लिए लोहाली गांव का दौरा करवाया। यहां विद्यार्थियों ने स्थानीय किसान रामरत्न के पॉलीहाऊस में वैज्ञानिक तरीके से की जा रही खेती की जानकारी बटोरी। किसान ने बच्चों को बताया कि इस नई तकनीक से वे